ग्रह करवाते हैं आप की बदली ( Transfer )
प्रायः सरकारी कर्मचारी ज्योतिषियों से पूछते रहते हैं कि हमारी बदली कब होगी ? अनुकूल बदली होगी या प्रतिकूल ?
ज्योतिष की दृष्टि से बदली दो प्रकार की होती है - इच्छित और अनिश्चित
जन्म कुंडली के चतुर्थ भाव के स्वामी या चतुर्थ भाव से संबंधित ग्रहों की दशाओं में बदली के योग बनते हैं चतुर्थ भाव या चतुर्थ भाव से संबंधित ग्रह शुभ हो तो उचित स्थान पर स्थानांतरण होता है और अशुभ ग्रह होने पर प्रतिकूल स्थान पर स्थानांतरण होता है |
गोचर में मंगल व सूर्य भी बदली के योग बनाते हैं | यदि मंगल में सूर्य जन्म कुंडली के दशम भाव अथवा प्रथम भाव पर गोचर से परिभ्रमण करते हैं तब स्थानांतरण के योग बनते हैं | कुंडली के चतुर्थ भाव व सप्तम भाव पर भी मंगल व सूर्य का भ्रमण बदली के योग बनाते हैं |
परंतु दशम भाव व प्रथम भाव को अधिक महत्वपूर्ण माने गए हैं | जन्म कुंडली में स्थित सूर्य से शनि ग्रहों का संबंध होने पर जातक की प्रतिष्ठा को धक्का पहुंचा कर तुरंत स्थानांतरण करा देते हैं |
यदि जन्म कुंडली में शनि तुला राशि में हो या मकर अथवा कुंभ राशि में हो तो जातक का स्थानांतरण बहुत कम होता है और वह उसी स्थान से सेवानिवृत्त होता है | अतः ग्रहों की बदली के योग होने के कारण यदि व्यक्ति के अनुकूल ग्रह योग है तो उसे शीघ्र सफलता मिल जाती है |
लेखक - ज्योतिर्विद्ः घनश्यामलाल स्वर्णकार
Pranam guru ji mere husband is transfer nahi ho raha unka birth detail hai 20 January 1984, time 11.33 am birth place ballia u.p. Kya karne par ho sakta hai. Kripya bataye
ReplyDeleteOmprakash jhariya मेरा trancfer कब होगा कृपा कर बताने का कष्ट करे 41 साल की आयु है और trancfer होगा कि नहीं कृपा कर बताने का कष्ट करे
ReplyDeleteमेरा ट्रांसपर कब होगा बताने का कष्ट करें।।मेरी उम्र 32 साल ह।
ReplyDeleteगुरुजी प्रणाम मेरी उम्र 10 जून से 49 वामे प्रवेश करूंगी राशि विरिष मेरा इच्छित स्थान पर ट्रांसफर कब होगा।
ReplyDeleteमेरी जन्म तारीख है 29.12.1986इच्छीत स्थान पर तवादला कव होगा
ReplyDelete