Posts

Showing posts with the label ok

शारदीय नवरात्र पर घट स्थापना मुहूर्त :-

Image
                        :- शारदीय नवरात्र पर घट स्थापना मुहूर्त :-  आश्विन शुक्ल प्रतिपदा सोमवार 26 सितंबर 2022 से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं,  घट स्थापना के लिए प्रातः काल का ही समय श्रेष्ठ बताया गया है | इस वर्ष आश्विन शुक्ल प्रतिपदा सोमवार को सूर्योदय प्रातः 6:11 बजे होगा और द्विस्वभाव कन्या लग्न प्रातः 7:51 तक है अतः प्रातः 6:11 से प्रातः 7:51 तक घट स्थापना कर नवरात्र प्रारंभ करने का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त होगा | इसके अतिरिक्त अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:55 से दोपहर 12:42 बजे तक भी घट स्थापना की जा सकती है | चौघड़िया की दृष्टि से प्रातः 9:19 से प्रातः 10:49 तक शुभ के चौघड़िए में भी घट स्थापना कर सकते हैं ज्योतिर्विद् : घनश्यामलाल स्वर्णकार संस्थापक ,प्रबंध निदेशक एवं एवं सचिव श्री रामानुज ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र जयपुर ( राजस्थान ) 9414047008 , 7023847008