रक्षा बंधन 7 अगस्त,2017 सोमवार को राखी बांधने का समय
श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को भद्रारहित व तीन मुहूर्त से अधिक उदयकाल व्यापिनी पूर्णिमा के अपराह्न या प्रदोष काल में रक्षा बंधन ला शास्त्रसम्मत विधान है | इस वर्ष 7 अगस्त, 2017 सोमवार को पूर्णिमा तिथि रात्रि 11-41 बजे तक होने से रक्षा बंधन का त्यौहार इसी दिन मनाया जाना है | रक्षाबंधन में भद्रा को वर्जित माना गया है | इस दिन पूर्वाह्न 11-05 बजे तक भद्रा व्याप्त है , इसके अतिरिक्त रात्रि 10-53 से मध्यरात्रि 12-48 तक चन्द्र ग्रहण भी है | जिसका सूतक दोपहर के बाद 01-53 से प्रारंभ हो जायेगा | अतः इस दिन राखी बांधने का श्रेष्ठ समय पूर्वाह्न