क्यों घोड़े की नाल बदल सकती है आपकी किस्मत
12 कारण कि क्यों घोड़े की नाल बदल सकती है आपकी किस्मत का हाल कहते हैं अगर विश्वास पक्का हो तो एक तिनका भी समुद्र पार करवा देता है. धार्मिक मान्यताओं और ईश्वर के अस्तित्व के साथ भी कुछ ऐसा ही है. इन पर आपका विश्वास कितना अटल और कितना मजबूत है, बस यही चीज़ आपकी परेशानियों का समाधान बन जाती है. वास्तु के अनुसार घोड़े की नाल का महत्व वास्तु के अनुसार घर में घोड़े की नाल टांगना शुभ होता है. प्राचीन काल से ही काले घोड़े के पैरों में लगी नाल का उपयोग कई प्रकार के उपायों में किया जाता रहा है. काले घोड़े की नाल से उपाय किए जा सकते हैं, जिनसे आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है. स्थिति निर्धारण नाल को इंग्लिश वर्णमाला के अक्षर यू (U shape) के आकार में लगाना चाहिए. 1. ज्योतिष के अनुसार, काले घोड़े के पैरों पर शनि का विशेष प्रभाव माना गया है. 2. घर के मुख्यद्वार पर काले घोड़े की नाल लगाने से घर पर किसी की बुरी नजर नहीं लगती और बरकत बनी रहती है. 3. ये घर में रहने वालों के लिए मंगलप्रद साबित होता है 4. घोड़े की नाल किसी भी व्यक्ति की किस्मत चमकाने में स...