Posts

Showing posts with the label चमत्कारिक प्रयोग

क्यों घोड़े की नाल बदल सकती है आपकी किस्मत

Image
12 कारण कि क्यों घोड़े की नाल बदल सकती है आपकी किस्मत का हाल कहते हैं अगर विश्वास पक्का हो तो एक तिनका भी समुद्र पार करवा देता है. धार्मिक मान्यताओं और ईश्वर के अस्तित्व के साथ भी कुछ ऐसा ही है. इन पर आपका विश्वास कितना अटल और कितना मजबूत है, बस यही चीज़ आपकी परेशानियों का समाधान बन जाती है. वास्तु के अनुसार घोड़े की नाल का महत्व वास्तु के अनुसार घर में घोड़े की नाल टांगना शुभ होता है. प्राचीन काल से ही काले घोड़े के पैरों में लगी नाल का उपयोग कई प्रकार के उपायों में किया जाता रहा है. काले घोड़े की नाल से उपाय किए जा सकते हैं, जिनसे आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है. स्थिति निर्धारण नाल को इंग्लिश वर्णमाला के अक्षर यू (U shape) के आकार में लगाना चाहिए. 1. ज्योतिष के अनुसार, काले घोड़े के पैरों पर शनि का विशेष प्रभाव माना गया है. 2. घर के मुख्यद्वार पर काले घोड़े की नाल लगाने से घर पर किसी की बुरी नजर नहीं लगती और बरकत बनी रहती है. 3. ये घर में रहने वालों के लिए मंगलप्रद साबित होता है 4. घोड़े की नाल किसी भी व्यक्ति की किस्मत चमकाने में स...

दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के लिए करें ये चमत्कारिक प्रयास

दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के लिए करें ये चमत्कारिक प्रयास : -  आपका कोई भी काम अच्छा नहीं चल रहा। हर जगह आपको विफलताएं मिलने लगी हो तो समझिए कि दुर्भाग्य आपका पीछा कर रहा है। कैसे विफलताओं को सफलताओं में बदलें, इसके लिए कुछ खास उपाय किए जा सकते हैं। इससे न केवल आपका भाग्य सौभाग्य में बदल जाएगा बल्कि बुरे दिन भी दूर हो जाएंगे- नमक का उपयोग करें  : -     कई तरह के दुर्भाग्य से बचने के लिए एक चुटकी नमक लेकर अपने बाएं कंधे के ऊपर से फेंक दें (दाहिने कंधे से नमक फेकना और ज्यादा दुर्भाग्य लाएगा)। विकल्प के तौर पर, आप नमक के पानी से स्नान करके भी अपने शरीर को दुर्भाग्य से मुक्त कर सकते है।अपने नहाने के गर्म पानी में बस दो चमच्च नमक मिला लें।                          दूसरा तरीका है हर कमरे के कोनों में और खिड़कियों के नीचे थोड़ा सा सी-साल्ट छिड़क दें। यह आपके घर को दुर्भाग्य से बचाएगा। घोड़े की नाल  : -    घोड़े की नाल को भी भाग्य में वृद्धि का कारण माना जाता ...