बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए कुछ उपयोगी व अनुभूत उपाय
- सीपियों की माला बच्चे को दांत के रोगों से छुटकारा दिलाती है |
- सिरस के बीजों की माला पहनाने से दांत निकलते समय कष्ट नहीं होता |
- तांबे या लोहे का कड़ा बच्चों को पहनाने से स्वस्थ रहते हैं |
- बच्चों के पेट में दर्द या अमाशय में विकार हो तो काले कुत्ते के बाल तांबे के ताबीज में पहना देवें |
- यदि बच्चे को फिट्स आते हों या मिर्गी रोग हो तो गाय के बायें सींग की अंगूठी बाएँ हाथ की कनिष्ठिका उंगली में धारण कराएं |
- जायफल के 21 दाने रेशम के धागे में पिरोकर पहनाने से मिर्गी रोग शीघ्र समाप्त हो जाता है |
- बच्चे के सिरहाने लोहा या चाकू आदि या फिटकरी रखें, नींद में यकायक वह रोएगा या चमकेगा नहीं |
- नीलकंठ पक्षी के पर रविवार या मंगलवार को बच्चे के सिरहाने रख दें | बच्चा मीठी नींद सोएगा |
- नजर लगने पर पांच लाल मिर्च, पांच नमक की डली की 9 फेरा कर आग में डाल दें | बच्चे की नजर तुरंत उतर जाएगी |
- बच्चा यदि दूध पीकर बार बार दूध की उल्टियां करें तो गले में चांदी का चंद्रमा व रुद्राक्ष पहनावें |
- बच्चे के माथे पर काला टीका, हाथ में काला धागा या नजरिये कालीपोत के बने हुए बांधने से बच्चे को नजर नहीं लगेगी |
- बच्चा यदि बहुत रोता हो या हाथ पैर पटकता हो तो बच्चे के ऊपर से 7 बार चावल उतारकर कुत्ते को खिलादें | बच्चे को तुरंत आराम मिल जाएगा |
- यदि बच्चे को हिचकियां लगातार आ रही हो तो उसे अचानक डरा दें | हिचकी आना रुक जाएगी |
लेखक – ज्योतिर्विद्ः घनश्यामलाल स्वर्णकार|
अधिक जानकारी के लिये परामर्श करें ज्योतिर्विद् घनश्यामलाल स्वर्णकार से।
Comments
Post a Comment