बसंत नवरात्रा में घट् स्थापना का मुहूर्त्त
बसंत नवरात्रा में घट् स्थापना का मुहूर्त्त -
रविवार
18 मार्च 2018 से बसंत नवरात्रा प्रारंभ हो रहे हैं |घट् स्थापना के
लिए देवी-पुराण व तिथि तत्व में प्रातः काल का समय ही श्रेष्ठ बताया गया है|
अतः
प्रातः काल में द्विस्वभाव लग्न में घट् स्थापना करनी चाहिए। इस वर्ष चैत्र शुक्ल
प्रतिपदा रविवार को सूर्योदय प्रातः 6:37 पर होगा और द्विस्वभाव मीन लग्न
प्रातः 7:56 बजे तक रहेगा |इस प्रकार
प्रातः 6: 37 से
प्रातः 7:56 तक घट्
स्थापना कर नवरात्रा प्रारंभ करने का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त्त है |इसके
अतिरिक्त अभिजित मुहूर्त्त दोपहर 12:11 से दोपहर 12:59 तक
भी घट् स्थापना की जा सकती है|..
चौघड़ियोँ के हिसाब से घट् स्थापना करने वाले
प्रातः 8:07 से दोपहर 12:35 तक चर,
लाभ व
अमृत के चौघड़ियों में भी घट् स्थापना कर सकते हैं |
ज्योतिर्विद्ः घनश्यामलाल स्वर्णकार
Comments
Post a Comment