विवाह योग्य कन्या के शीघ्र विवाह के लिए अद्भुत व अनुभूत उपाय : -
आजकल लड़कियों का विवाह बड़ी आयु तक नहीं होने से माता पिता परेशान रहते हैं। अतः उस के लिए एक अनुभूत प्रयोग आपके समक्ष प्रस्तुत है। लड़की के शीघ्र विवाह के लिए भगवान शंकर के मंदिर में गौरीशंकर पर दुग्ध मिश्रित जलाभिषेक कर चन्दन ,अक्षतादि चढ़ा कर दोनों का सूत्र बंधन कर ऊनी आसन पर बैठकर अग्र लिखित "गौरी मंत्र"का जाप प्रतिदिन प्रातः एवं सायं ३-३ माला नित्य नियमित रूप से तीन माह तक अनुष्ठान करें। ऋतुकाल में पांच दिन पूजा नहीं करनी चाहिए।इसकी पूर्ति आगे ३ माहों में जोड़दें । अनुष्ठान पूर्ण होने पर कन्या बटुकों कों खीर और अन्य मिष्ठान युक्त भोजन कराकर दक्षिणा के साथ फल देवें ।
मन्त्र : "ॐ क्लीं हे गौरी शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकर प्रिया । तथा मां कुरु कल्याणि कांत कांतां सुदुर्लभां क्लीं
ॐ ।।"
Comments
Post a Comment