कुंडली में ह्रदय घात के योग और उपाय
उपाय :- ह्रदय रोग के व्यक्तियों को तीन से पांच रत्ती तक माणिक्य धारण करना चाहिए, तांबे लोहे और कांसे का मिक्स कड़ा पहनना चाहिए तथा गले में रुद्राक्ष पहनना चाहिए और ॐ जूं सः मंत्र की 11 माला नित्य जाप करना चाहिए |सूर्य को द्वादश नामों से लाल चन्दन युक्त जल से अर्घ्य देना चाहिए और नित्य आदित्यह्रदयस्तोत्र के 3 पाठ अवश्य करें साथ ही सूर्य मंत्र की 11 माला रोज जाप करें | (सूर्य से सम्बंधित वस्तुओं का दान भी लाभप्रद रहेगा )
लेखक – ज्योतिर्विद्ः घनश्यामलाल स्वर्णकार| अधिक जानकारी के लिये परामर्श करें ज्योतिर्विद् घनश्यामलाल स्वर्णकार से।

Comments
Post a Comment