गणपति पूजन का श्रेष्ठ समय


इस वर्ष भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी, मंगलवार, 19 सितम्बर, 2023 को मध्याह्न काल में होने से गणेश चतुर्थी इसी दिन मनाई जायेगी। इस दिन प्रथम पूज्य गणेश जी का‌ जन्मोत्सव घर -घर मनाये जाने की प्रथा है।

शास्त्रों में गणेश पूजन का श्रेष्ठ समय मध्याह्न काल ( वृशिचक लग्न सहित) श्रेष्ठ बताया गया है,जो मंगलवार 19 सितम्बर 2023 को पूर्वाह्न 11:08 से दोपहर 1:33 तक रहेगा। जिसमें दिन के 11:08 से दोपहर 1:01 तक वृशिचक लग्न और भी श्रेष्ठ है।

इसके अतिरिक्त श्रेष्ठ चौघडिए प्रातः 9:19 से दोपहर 1:51 तक चर, लाभ व अमृत तथा दोपहर बाद 3:22 से सायं 4:53 तक शुभ के चौध दिए हैं। इनमें भी गणेश जी का पुजन किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रह करवाते हैं आप की बदली ( Transfer )

राजयोग व राजनीति में सफलता

जन्म कुंडली में लग्नेश का महत्व