बसन्त नवरात्र 2025 पर घट् स्थापना मुहूर्त
बसन्त नवरात्र 2025 पर घट् स्थापना मुहूर्त
---------------------------------------------
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा रविवार 30 मार्च,2025 से बसन्त नवरात्र प्रारंभ हो रहें हैं, देवी पुराण में देवी का आह्वान, स्थापना व पूजा के लिए प्रातः काल का ही समय श्रेष्ठ बताया गया है।
इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा रविवार को सूर्योदय प्रातः 6-24 बजे होगा और मीन का द्विस्वभाव लग्न प्रातः 7-07 बजे तक रहेगा। अतः प्रातः 6-24 से प्रातः 7-07 बजे तक घट् स्थापना कर नवरात्र प्रारंभ करने का सर्वश्रेष्ठ समय है। इसके अतिरिक्त दोपहर 12-07 से दोपहर 12--56 तक अभिजित मुहूर्त में भी घट् स्थापना की जा सकती है। इस अवधि में में भी मिथुन का द्विस्वभाव लग्न विद्यमान रहेगा। चौघड़िए की दृष्टि से घट् स्थापना करने वाले प्रातः 7-56 बजे से दोपहर 12-31बजे तक क्रमशः घर ,लाभ व अमृत के चौघडियों में भी घट् स्थापना कर सकते हैं।
---------------------------------
ज्योतिर्विद्: पं॰ घनश्यामलाल स्वर्णकार
प्रबंध निदेशक संचालक एवं सचिव
श्री रामानुज ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केन्द्र
( गोल्ड मेडलिस्ट ज्योतिर्विद् , विभूषित विविधोपाधि, विश्व ज्योतिष एवं वास्तु सम्राट, मिलेनियम ज्योतिर्विद् - ( स्वर्णपदक एवं अंगवस्त्र से सम्मानित )
Mobile: 9414047008 ,9784047008 ,7023847008
E-mail: glswarnkar@gmail.com
Website: www.glswarnkar.blogspost.com
Office - 407-B , Fourth Floor, Adarsh plaza ,khasa kothi Flyover,Barodia Scheme ,Gopalbari Jaipur (Rajasthan ),302006 .
Home-- 157-A ,Jagadamba Nagar - A , Mandir Marg, Behind Heerapura Power House, Nearby Nibark Mandir, Ajmer road Jaipur, Rajasthan.302021

Comments
Post a Comment