रक्षा बंधन 26 अगस्त,2018 रविवार को राखी बांधने का समय
श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को भद्रारहित व तीन मुहूर्त से अधिक उदयकाल व्यापिनी पूर्णिमा के अपराह्न या प्रदोष में रक्षाबंधन का शास्त्रसम्मत विधान है। इस वर्ष 26 अगस्त,2018 रविवार को पूर्णिमा तिथि सायं 5 बजकर 26 मिनट तक होने से रक्षाबंधन का त्यौहार इसी दिन पूरे दिन मनाया जाएगा। शास्त्रानुसार रक्षाबंधन में भद्रा को वर्जित माना गया है। जो इस बार सम्पूर्ण दिन नहीं है।अत: सम्पूर्ण दिन राखी बांधी जा सकती है। फिर भी प्रात: 7:42 से दोपहर 12:54 तक चर,लाभ व अमृत के श्रेष्ठ चौघड़िए, अभिजित मुहूर्त सहित तथा दोपहर बाद 2:04 से अपराह्न 3:39 तक शुभ के चौघड़िए में शुभ है। लेखक - ज्योतिर्विद्ः घनश्यामलाल स्वर्णकार श्री रामानुज ज्योतिष एवं वास्तु अनसंधान केन्द्र जयपुर ( राजस्थान ) और अधिक जानकारी के लिये परामर्श करें ज्योतिर्विद् घनश्यामलाल स्वर्णकार से।