रक्षा बंधन 3 अगस्त, 2020 रविवार को राखी बांधने का समय
सोमवार 3 अगस्त, 2020 को श्रावण शुक्ल पूर्णिमा प्रात: सूर्योदय से रात्रि 9-29 तक होने से रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार संपूर्ण दिन रहेगा| सोमवार को प्रात: 9-29 तक भद्रा है। भद्रा में राखी बांधने का निषेध है । अतः भद्रा के बाद संपूर्ण दिन राखी बांधी जा सकती है । राखी बांधने में चौघड़िए देखने की आवश्यकता नहीं होती | फिर भी प्रात: 9-29 से प्रात: 10-54 तक शुभ, दोपहर बाद 2-12 से सायं 7-10 तक चर , लाभ व अमृत के चौघड़ियों एवं दोपहर 12-06 से दोपहर 12-59 तक अभिजित मुहूर्त में भी राखी बांधी जा सकती है, जो शुभ है ।