वाक् सिद्धि के लिए बसंत पंचमी का महत्व
वाक् सिद्धि के लिए बसंत पंचमी का महत्व बसंत पंचमी का यह उत्सव वसंत ऋतु के शुभ आगमन के उपलक्ष में मनाया जाता है वसंत को ऋतुराज अथार्थ सब रितुओं का राजा माना गया है| जिस प्रकार राजा के आगमन पर उत्सव मनाया जाना स्वभाविक ही है | शास्त्रीय स्वरूप हेमाद्रि में लिखा है कि माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को हरी का पूजन करना चाहिए | इस दिन पूर्व विद्या तिथि लेनी चाहिए | इसलिए तेल लगाकर स्नान करके भूषण वस्त्र आदि धारण करें तथा नित्य और नैमित्तिक कार्यों को करके श्री विष्णु भगवान का प्रधानतया गुलाल से तथा...