शारदीय नवरात्रा मुहूर्त्त
हिंदू धर्म में नवरात्रा का बहुत अधिक महत्व है। जिसके बारे में शास्त्रों में उल्लेख किया गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष आश्विन शुक्ल प्रतिपदा रविवार, 29 सितंबर 2019 से शारदीय नवरात्र का प्रारम्भ हो रहा है जो कि 7 अक्टूबर, 2019 तक होंगे । इस बार पूरे नौ दिन मां की उपासना की जाएगी। वहीं 8 अक्टूबर को बहुत ही धूमधाम के साथ विजयदशमी यानि दशहरा के अलावा दुर्गा विसर्जन का त्योहार मनाया जाएगा। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना की तिथि :- 29 सितंबर, प्रतिपदा - बैठकी या नवरात्रि का पहला दिन- घट/ कलश स्थापना - शैलपुत्री 30 सितंबर, द्वितीया - नवरात्रि दूसरा दिन - ब्रह्मचारिणी पूजा 1 अक्टूबर, तृतीया - नवरात्रि का तीसरा दिन- चंद्रघंटा पूजा 2 अक्टूबर, चतुर्थी - नवरात्रि का चौथा दिन- कुष्मांडा पूजा 3 अक्टूबर, पंचमी - नवरात्रि का पांचवां दिन- सरस्वती पूजा, स्कंदमाता पूजा 4 अक्टूबर, षष्ठी - नवरात्रि का छठा दिन- कात्यायनी पूजा 5 अक्टूबर, सप्तमी - नवरात्रि का सातवां दिन- कालरात्रि, सरस्वती पूजा 6 अक्टूबर, अष्टमी - नवरात्रि का आठवां दिन-महागौरी,...