।। बसंत नवरात्रा पर घट् स्थापना का मुहूर्त ।।
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा मंगलवार दिनांक 13 अप्रैल 2021 से बसंत नवरात्रा प्रारंभ हो रहें हैं । देवी पुराण व तिथि तत्व में नवरात्रा पर देवी का आह्वान व घट् स्थापना के लिए प्रातःकाल का ही समय श्रेष्ठ बताया गया है। इसमें द्विस्वभाव लग्न की विशेष महत्ता है । प्रात:काल का समय सूर्योदय से 10 घटि अर्थात 4 घंटे के समय को प्रातः काल कहा जायेगा । स्थान विशेष के अक्षांश और देशांतर के अनुसार सूर्योदय का समय भिन्न-भिन्न होगा । जयपुर (राज०) में 13 अप्रैल 2021 को सूर्योदय 6-09 बजे होगा । द्विस्वभाव मीन का लग्न प्रातः 6-12बजे तक ही है ।जो बहुत ही अल्प समय है। प्रातः काल का समय 6-09 + 4- 00 = 10-09 बजे तक है। अतः मिथुन का द्विस्वभाव लग्न जो प्रातः 9-46 से दोपहर 12-00 बजे तक तथा अभिजित का समय दोपहर 12-02 से दोपहर 12-52 तक है , में भी घट् स्थापना कर सकते हैं। नवरात्रा में चौघड़िया का विचार घट्स्थापना में शास्त्र सम्मत् नहीं है। इस प्रकार स्थानीय सूर्योदय के अनुसार अलग-अलग स्थानों का समय गणित के अनुसार अलग-अलग होगा। ज्योतिर्विद् : घनश्यामलाल स्वर्णकार संस्थापक ,प्रबंध निदेशक एवं एवं सचिव श्री रामानुज ...