Posts

Showing posts from March, 2025

बसन्त नवरात्र 2025 पर घट् स्थापना मुहूर्त

Image
       बसन्त नवरात्र 2025 पर घट् स्थापना मुहूर्त  --------------------------------------------- चैत्र शुक्ल प्रतिपदा रविवार 30 मार्च,2025 से बसन्त नवरात्र प्रारंभ हो रहें हैं, देवी पुराण में देवी का आह्वान, स्थापना व पूजा के लिए प्रातः काल का ही समय श्रेष्ठ बताया गया है। इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा रविवार को सूर्योदय प्रातः 6-24 बजे होगा और मीन का द्विस्वभाव लग्न प्रातः 7-07 बजे तक रहेगा। अतः प्रातः 6-24 से प्रातः 7-07 बजे तक घट् स्थापना कर नवरात्र प्रारंभ करने का सर्वश्रेष्ठ समय है। इसके अतिरिक्त दोपहर 12-07 से दोपहर 12--56  तक अभिजित मुहूर्त में भी घट् स्थापना की जा सकती है। इस अवधि में में भी मिथुन का द्विस्वभाव लग्न विद्यमान रहेगा। चौघड़िए की दृष्टि से घट् स्थापना करने वाले प्रातः 7-56 बजे से दोपहर 12-31बजे तक क्रमशः घर ,लाभ व अमृत के चौघडियों में भी घट् स्थापना कर सकते हैं। --------------------------------- ज्योतिर्विद्: पं॰ घनश्यामलाल स्वर्णकार  प्रबंध निदेशक संचालक एवं सचिव  श्री रामानुज ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केन्द्र  ( गोल्ड मे...