Posts

Showing posts from February, 2019

व्यापार में सफलता और प्रचुर धन लाभ के लिए वास्तु टिप्स

Image
आज के भौतिक युग में जीवन में सफलता की पहचान इंसान की समृद्धि एवं संपन्नता से की जाती है | कोई व्यक्ति कितना समृद्ध और संपन्न है यह उसकी सफलता का मापदंड माना जा रहा है | व्यक्ति जब कर्ज लेकर या अपनी जमापूँजी द्वारा कोई व्यवसाय करता है तो इस उम्मीद में करता है की उसे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो और उसे इस युग के सम्पूर्ण सुख समृद्धि मिले | लाखों की लागत की दुकान जब ब्याज जितना भी नहीं दे पाती तो वे परेशान होने लगते हैं। वर्तनाम युग में सभी व्यक्ति वास्तु को महत्व देने लगे हैं लेकिन उसका कैसे पालन किया जाना चाहिए इसका उन्हें ध्यान कम रह पाता है। दुकानों में यदि वास्तु के नियमों का पालन किया जाए तो उससे आपको लाभ निश्चित ही प्राप्त होंगे। आइए जानें कुछ खास बातें… दुकान या मकान के मुख्य द्वार पर श्वेतार्क गणपति की प्रतिमा लगानी चाहिए | दुकान के अंदर ग्राहक वशीकरण के लिए प्राण प्रतिष्ठित मंत्र चैतन्य, दुर्गा बीसा यंत्र अवश्य लगाएं | दुकान में मालिक इस प्रकार बैठे कि उसका मुंह सदैव पूर्व तथा उत्तर की तरफ ही हो | इस दिशा में मुख करके बैठना धन आगमन के लिए उचित माना गया है | दुक...

मानसिक संतुलन बैठाते ग्रह और रत्न

Image
जिस प्रकार चिकित्सा विज्ञान के चिकित्सक द्वारा किसी व्यक्ति की मनोचिकित्सा के लिए सर्वप्रथम उसे विभिन्न प्रकार की जांच कर यह निदान करना पड़ता है कि व्यक्ति की मानसिक अस्वस्थता के क्या कारण हैं ? और उसके परिणामस्वरूप व्यक्ति के व्यवहार में क्या असामान्यता है | चिकित्सक विभिन्न परिस्थितियों में अस्वस्थ व्यक्ति के व्यवहार का अध्ययन करता है | इस प्रकार के आधार पर ही उसे चिकित्सा प्रदान करता है | यह निश्चित है कि इस चिकित्सा पद्धति में मनोविज्ञान का महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि मनोविज्ञान की सहायता के बिना मानव व्यवहार का अध्ययन संभव नहीं है और ऐसी दशा में प्रभाव ज्यादा लाभप्रद सिद्ध होता है और मनोवैज्ञानिक प्रभाव के लिए यदि ज्योतिष की सहायता ली जाए तो ज्यादा लाभप्रद सिद्ध हो सकती है क्योंकि अच्छा और विद्वान ज्योतिषी उसकी जन्मकुंडली के ग्रहों का उचित अध्ययन कर सही फलादेश करें तो रोगी को शीघ्र ठीक किया जा सकता है |                        जैसा कि ऊपर कहा जा चुका है ज्योतिष की भी एक वैज्ञानिक प्रकृति है और गणित के आधार पर ग्रहों की स्थ...

बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए कुछ उपयोगी व अनुभूत उपाय

Image
सीपियों की माला बच्चे को दांत के रोगों से छुटकारा दिलाती है | सिरस के बीजों की माला पहनाने से दांत निकलते समय कष्ट नहीं होता | तांबे या लोहे का कड़ा बच्चों को पहनाने से स्वस्थ रहते हैं | बच्चों के पेट में दर्द या अमाशय में विकार हो तो काले कुत्ते के बाल तांबे के ताबीज में पहना देवें | यदि बच्चे को फिट्स आते हों या मिर्गी रोग हो तो गाय के बायें सींग की अंगूठी बाएँ हाथ की कनिष्ठिका उंगली में धारण कराएं | जायफल के 21 दाने रेशम के धागे में पिरोकर पहनाने से मिर्गी रोग शीघ्र समाप्त हो जाता है | बच्चे के सिरहाने लोहा या चाकू आदि या फिटकरी रखें, नींद में यकायक वह रोएगा या चमकेगा नहीं | नीलकंठ पक्षी के पर रविवार या मंगलवार को बच्चे के सिरहाने रख दें | बच्चा मीठी नींद सोएगा | नजर लगने पर पांच लाल मिर्च, पांच नमक की डली की 9 फेरा कर आग में डाल दें | बच्चे की नजर तुरंत उतर जाएगी | बच्चा यदि दूध पीकर बार बार दूध की उल्टियां करें तो गले में चांदी का चंद्रमा व रुद्राक्ष पहनावें | बच्चे के माथे पर काला टीका, हाथ में काला धागा या नजरिये कालीपोत के बने हुए बांधने से बच्चे को नजर नहीं लगेगी...